धरसीवांं। Panchayat Election : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर धरसीवां विकासखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पूरे क्षेत्र में चुनावी रंगत अपने चरम पर है। गांवों के चौक-चौराहों, पान ठेलों और होटलों में प्रत्याशियों की हार-जीत पर चर्चाएं जोरों पर हैं। वहीं, उम्मीदवार भी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए सुबह से शाम तक घर-घर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
धरसीवां के रिटर्निंग ऑफिसर बाबूलाल कुर्रे ने सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। इसके बाद प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बूथ केंद्रों का निरीक्षण कर रहा है। चुनाव चिन्ह जारी होते ही प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान और तेज कर दिया है।
78 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 367 प्रत्याशी
धरसीवां जनपद में कुल 78 ग्राम पंचायतें हैं, जहां सरपंच पद के लिए 367 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, पंच पदों के लिए भी मुकाबला रोचक हो गया है। कुल 1234 पंच पदों के लिए 2685 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
जनपद अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए जोरदार टक्कर
धरसीवां ब्लॉक में इस बार आरक्षण व्यवस्था के कारण राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। कई दिग्गज नेताओं को अपने क्षेत्र बदलने पड़े हैं तो कई के चुनावी सपने अधूरे रह गए हैं। इस बार धरसीवां जनपद अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जिससे इस पद के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। धरसीवां जनपद के 25 सदस्यीय सीटों पर कुल 119 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। धरसीवां विकासखंड में यह चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। अब देखना यह होगा कि जनता किन्हें अपना प्रतिनिधि चुनती है और पंचायत चुनाव के नतीजे किस करवट बैठते हैं।