बीजापुर। CG Breaking News : जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं।
बस्तर पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं।
बस्तर संभाग में नक्सली हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं, और सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान को और तेज किया गया है।