जगदलपुर। CG NEWS : नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने प्रेस वार्ता कर नगर निगम को लेकर अपना विजन और प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि महापौर बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता जगदलपुर को स्वच्छता के मामले में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर लाना होगा। साथ ही, नल जल, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी सरकार के सहयोग से दुरुस्त किया जाएगा।
कांग्रेस पर लगाया विकास अवरुद्ध करने का आरोप
संजय पांडे ने कांग्रेस के 9 साल के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर निगम में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अमृत जल मिशन जैसी महत्वपूर्ण केंद्रीय योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिससे नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा।
गरीबों को मिलेगा पट्टा और प्रधानमंत्री आवास
संजय पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब तबके के लोगों को प्राथमिकता देते हुए वर्षों से नजूल भूमि पर काबिज परिवारों को पट्टा देगी और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिलाने का काम करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार नगर निगम में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी के विकास के लिए काम करेगी।
महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा
नगर में महिला प्रसाधन की समस्या को ध्यान में रखते हुए संजय पांडे ने घोषणा की कि भाजपा सरकार प्रमुख स्थानों पर पिंक टॉयलेट का निर्माण कराएगी, जिससे महिलाओं को सुविधा मिल सके।
जलाशयों का पुनरुद्धार और रोजगार सृजन
नगर के जलाशयों के पुनरुद्धार को लेकर भी संजय पांडे ने अपनी योजना साझा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी जलाशयों का कायाकल्प करेगी और उनके आसपास रोजगार मूलक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को आजीविका के नए अवसर मिल सकें। संजय पांडे ने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार नगर निगम को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।