जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर जिले में नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आज एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं।
अपने दौरे के दौरान डॉ. महंत जगदलपुर नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनता से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान डॉ. महंत पार्टी की रणनीति को धार देने के साथ ही कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम करेंगे।
गौरतलब है कि बस्तर में कांग्रेस की जमीनी पकड़ मजबूत रही है, लेकिन आगामी चुनावों को लेकर पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। डॉ. महंत के इस दौरे को कांग्रेस की चुनावी रणनीति के अहम हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।