कोरबा। CG NEWS : जिले में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। मानिकपुर चौकी अंतर्गत मुड़ापार बस्ती निवासी अभिषेक श्रीवास की लाश ब्राम्हण समाज के भवन के बाहर दिवार के किनारे पाई गई है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है,इसकी जांच की जा रही है।
कोरबा में मानिकपुर चौकी अंतर्गत ब्राम्हण समाज के भवन के बाहर दिवार के किनारे एक युवक की लाश पाई गई है। मृतक की पहचान मुड़ापार निवासी अभिषेक श्रीवास के रुप में की गई है। अभिषेक का शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल में जुट गया। अभिषेक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि मृतक शराब के नशे में मदहोश होकर मेहमान बनकर मौके पर पहुंचा था और सुबह सुबह उसकी लाश मिली। यह बात भी सामने आई है,कि मृतक टेंट हाउस में काम किया करता था। मृतक के भाई ने बड़े भाई की मौत को लेकर कुछ शंका जाहिर की है।
युवक की मौत को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है। अभिषेक की मौत की असली वजह क्या है इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस फॉरेंसिंग एक्सपर्ट को मौके पर बुलवा रही है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।