बेमेतरा। CG NEWS : जिले में जिला पंचायत प्रत्याशी भोलाराम वर्मा की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौजूदा लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रत्याशी के घर का घेराव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना बेरला थाना के ग्राम सरदा गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत प्रत्याशी भोलाराम वर्मा की गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक हेमंत यादव (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। मौजूदा लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक ग्राम अतरगढ़ी का रहने वाला था।
मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रत्याशी भोलाराम वर्मा के घर का घेराव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई जारी है।