बीजापुर। CG NEWS : नक्सल उन्मूलन के मिशन में जुटे सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक पांच से छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालाँकि, अभी तक इस संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार, नेशनल पार्क इलाके में बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं। यह मुठभेड़ मार्च 2026 तक देश और प्रदेश से नक्सलियों के सफाए के लक्ष्य के तहत चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है।
अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान में कई महत्वपूर्ण नक्सली ढेर हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा। मुठभेड़ में अब तक 12 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ मुठभेड़ जारी है।