सक्ती। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मांजरकुद ग्राम पंचायत ने पंचायत चुनाव में मिसाल पेश की है। यहां सभी वार्डों और सरपंच पद पर महिलाओं को निर्विरोध चुना गया है। यह निर्णय ग्रामवासियों द्वारा आपसी सहमति से लिया गया, जिसमें बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर महिलाओं को नेतृत्व का अवसर दिया।
ग्राम पंचायत के नव-निर्वाचित सरपंच कुसुम माली और पंचों का कहना है कि वे ग्राम विकास में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगी। ग्रामीणों के अनुसार, यह फैसला महिला सशक्तिकरण और समाज में समानता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मांजरकुद ग्राम ने एकजुटता और भाईचारे की मिसाल पेश कर पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।