नगरी। CG NEWS : 8 फरवरी को नगरी में परंपरागत मंडई मेले का आयोजन नगरवासियों एवं ग्राम व्यवस्था समिति के सहयोग से किया गया। इस मेले में क्षेत्र के देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना की गई। शीतला मंदिर और दंतेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं को फूल-माला अर्पित की और सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में विभिन्न झूले, दुकानें और स्टॉल लगाए गए, लेकिन इनमें एक अनोखा स्टॉल भी देखने को मिला, जहां समाजसेवी रूपेंद्र साहू ने अपने स्वयं के खर्च से लोगों को निःशुल्क शुद्ध पानी पिलाया। उनके इस सेवा कार्य को देखकर मेले में आए लोगों ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। रूपेंद्र साहू ने बताया कि “समाज सेवा ही सच्ची प्रभु भक्ति है”, और इसी उद्देश्य से वे पिछले दो वर्षों से नगरी मंडई में श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने का कार्य कर रहे हैं। उनका यह सेवा भाव सभी के लिए प्रेरणादायी है।