जांजगीर-चांपा। CG NEWS : थाना जांजगीर पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और दैहिक शोषण का आरोप था। मामला वर्ष 2019 का है, जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग को बहलाकर भगाने की रिपोर्ट थाना जांजगीर में दर्ज कराई गई थी। विवेचना के दौरान पीड़िता को बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी को सूचना मिली कि आरोपी हरिशंकर सूर्यवंशी दिल्ली में रह रहा है। इस पर थाना जांजगीर के एएसआई राजेंद्र सिंह क्षत्रिय को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दिल्ली भेजा गया। वहां आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और दैहिक शोषण करने का अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से फरार था और उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।