Chhattisgarh : बिलासपुर के लोफन्दी में हुए 9 ग्रामीणों के मौत का मामला गरमाता जा रहा है। ग्रामीणों के मौत, कारण, जांच व प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने आज पीड़ित परिवारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किया है और सरकार के इशारे पर मामले को दबाने का प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने मामले में न्यायिक जांच और पीड़ितों को दस- दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। कांग्रेस ने मामले में न्यायिक जांच के साथ पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है।
इधर, घटना के बाद पीड़ित परिजन भी अब सामने आए हैं। पीड़ित परिजनों का कहना है, गांव में बड़े पैमाने पर लोग शराब का सेवन करते हैं। गांव में अवैध शराब का कारोबार चलता है। जिसपर शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। यही वजह है, बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौत हुई है। मृतकों में अधिकांश शराब का रोजाना सेवन करने वाले हैं। ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों ने इसके साथ ही फूड पॉइजनिंग से इनकार किया है।
Chhattisgarh : बिलासपुर में जहरीली शराब का कहर, 9वीं मौत से इलाके में आक्रोश