गरियाबंद। नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ पूर्व सीएम का अभिवादन किया और नारेबाजी कर माहौल को पूरी तरह कांग्रेसमय बना दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, भूपेश बघेल देवभोग प्रवास पर हैं और उनके गरियाबंद आगमन को आगामी निकाय चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस इस चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ने की तैयारी कर रही है, और पूर्व मुख्यमंत्री की सक्रियता इसी का संकेत है।
गौरतलब है कि गरियाबंद जिले में कांग्रेस का मजबूत जनाधार रहा है, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को कड़ी चुनौती मिली थी। ऐसे में भूपेश बघेल का यह दौरा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और चुनावी तैयारियों को धार देने के उद्देश्य से भी देखा जा रहा है।
स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जनता के विकास के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। वहीं, भूपेश बघेल के दौरे को लेकर बीजेपी भी सतर्क हो गई है और उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।