नगर निकाय चुनाव में अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए कांग्रेस ने अपने 15 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम किया और विरोधी खेमे को समर्थन दिया। पार्टी नेतृत्व ने इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि यह कदम आगामी चुनावों में अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया गया है, ताकि पार्टी की एकजुटता बरकरार रहे।
राघोबा महाड़िक नगर पंचायत राजिम
गोरेलाल सिन्हा नगर पंचायत सिन्हा
भानूप्रताप साहू नगर पंचायत कोपरा
डोमेश्वर यादव नगर पंचायत कोपरा
श्रीमती योगेश्वरी साहू पति तेजराम साहू कोपरा,लोकेश साहू, कोपरा
,उत्तम साहू, कोपरा,श्रीमती सरस्वती मांडले, फिंगेश्वर,दीपक साहू, फिंगेश्वर,रामाधीन साहू, फिंगेश्वर,हेमनारायण महिलांगे, फिंगेश्वर,रितिक सिन्हा, नगर पालिका गरियाबंद,श्रीमती ज्योति साहनी, गरियाबंद,सुनील सोनी (बाबा सोनी) गरियाबंद,भविष्य प्रधान नगर पंचायत देवभोग