डेस्क। Accident News : प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत होने का सिलसिला जारी है। मप्र में करीब हर दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। मंगलवार को प्रदेश के जबलपुर जिले में भी एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर है, उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जबलपुर से करीब 50 किमी. दूर नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सुबह करीब नौ बजे सीमेंट से भरे ट्रक ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैवलर पूरी तरह पिचक गई और ट्रक व पुल की रैलिंग के बीच में फंस गई। ट्रैवलर में सवार नौ लोग भी उसमें बुरी तरह फंस गए, जिनमें से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर हालत में उसमें फंसे थे। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
आंधप्रदेश के रहने वाले हैं मृतक और घायल
पुलिस के अनुसार ट्रैवलर में सवार सभी लोग आंधप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी ट्रैवलर के जरिए महाकुंभ स्नान करने के लिए आए थे। वापस लौटने के दौरान जबलपुर में ट्रक ने उनकी ट्रैवलर को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। वे जबलपुर आने के लिए रवाना हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि ट्रक (MP20 ZL 9105) जबलपुर से पुट्टी लोड कर कटनी की ओर जा रहा था। इस दौरान मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर फट गया और फिर वह दूसरी साइड से आ रही ट्रैवलर (AP29 W 1525) से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। वहीं, चालक मौके से फरार हो गया।
ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर, कार भी टकराई
इस हादसे के बाद ट्रैवलर के पीछे आ रही एक कार भी दोनों वाहनों से टकरा गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की जान बच गई। अगर, ऐसा नहीं होता तो यह और भी भयानक हादसा हो सकता था।
कितनी हुई मौत?
राजू
बी संतोष
जी आनंद
शशि कंसारी
मल्लेश
रवि वैश्य
टीवी प्रसाद
कौन घायल?
एस नवीनाचार्य (51)
बालकृष्ण श्रीराम (63)
सीएम यादव ने जताया दुख
जबलपुर हादसे में मप्र के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया। उन्होंने एक्स कर लिखा- आंध्रप्रदेश के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।