रायपुर: नगर निगम चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, सुबह 10 बजे तक लगभग 9% वोटिंग हो चुकी है। हालांकि, जल्द ही आधिकारिक आंकड़े भी जारी किए जाएंगे।
मतदान केंद्रों पर वोटरों की धीमी शुरुआत देखी गई, लेकिन प्रशासन को उम्मीद है कि दोपहर बाद मतदान में तेजी आएगी। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।
शहर में कई मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है, वहीं मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न जागरूकता प्रयास भी किए जा रहे हैं। अब नजरें दोपहर तक के मतदान प्रतिशत और दिनभर की कुल वोटिंग पर टिकी हुई हैं।