रायपुर। CG Nikay Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों में सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है, मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं। वहीं इसी कड़ी में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा वोट देने देवेंद्रनगर स्थित बालाजी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही श्री होरा ने सभी वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि – यह प्रजातंत्र का महापर्व है, जो 5 वर्षो में आता है, जिसे हम सब एक त्योहार के रूप में मनाते है, सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें, आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।