CG Nikay Chunav 2025 : राजनांदगांव में नगरीय निकाय चुनाव-2025 में लोकतंत्र के प्रति उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारे लगाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए खड़े रहे। इस दौरान कुछ पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन भी खराब हुई, तो कुछ वार्डों में भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहमा-गहमी का माहौल भी बना रहा।
ये भी पढ़ें : CG Nikay Chunav 2025 : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार किया मतदान
नगरीय निकाय चुनाव के तहत महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाता में उत्साह नजर आया। पहले मतदान फिर दूसरा काम की तर्ज पर मतदान केन्द्रों के बाहर महिला और पुरुषों की खासी संख्या रही। मतदान करने पहुंची मोतीपुर क्षेत्र की ललित सिन्हा ने कहा कि पहले मतदान फिर घर का काम करने की सोच लेकर उन्होंने मतदान को अहमियत दिया है और सुबह से मतदान करने पहुंची हैं।
मतदान करने के बाद भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मैं जानता और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी हूं, उन्होंने कहा कि जो फैसला जनता करेगी वह परिणाम 15 तारीख को आ जाएगा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने कहा कि मतदाता युवा चेहरे को मौका देंगे। उन्होंने कहा कि हमें युवाओं का काफी साथ मिला है। माता और बहने भी उनके पक्ष मतदान करेगी।
EVM में खराबी आने से 2 घंटे तक प्रभावित रहा मतदान
CG Nikay Chunav 2025 शहर के कुछ मतदान केन्द्रों में वोटिंग मशीन में खराबी आने से लगभग डेढ़ 2 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। जिसको लेकर राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि मॉक पोलिंग के समय दो-तीन जगह पर मशीन खराब होने की समस्या आई थी, वहीं इसके बाद भी दो-तीन जगह पर मशीन खराब हुई है जिसे बदल गया। उन्होंने कहा कि पार्षद की मशीन कमिश्निगं करने में वक्त लगता है। जिसके चलते मशीन बदलने में समय लग गया।
पोलिंग बूथ पर मतदाता बूथ के भाग क्रमांक में उलझे रहे। मतदाता वार्ड क्रमांक के हिसाब से पोलिंग बूथ पर पहुंचे और लगभग आधे-पौन घंटे लाइन लगने के बाद उन्हें पता चला कि उनका वोट इस वार्ड के दूसरे भाग में है। शहर के सभी जगह इस तरह की समस्या से मतदाताओं को जूझना पड़ा।