पेंड्रा-मरवाही। नगरीय निकाय चुनाव 2025 : छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है, लेकिन इस दौरान कई जगहों से विवाद और तकनीकी गड़बड़ियों की खबरें सामने आई हैं। सबसे चौंकाने वाला मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से आया है, जहां एक मृत व्यक्ति के नाम पर मतदान होने की बात सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं। इसी दौरान पता चला कि आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) नाम के मृत व्यक्ति के नाम पर भी मतदान हो चुका है। इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी नीरज साहू ने इसे गंभीर मामला बताते हुए रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, “मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है, जिसकी हमने शिकायत की है। अधिकारी इस मामले की जांच करने का आश्वासन दे रहे हैं।”
फिलहाल, यह मामला प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है। निर्वाचन आयोग और संबंधित अधिकारियों को इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि भविष्य में चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
![नगरीय निकाय चुनाव 2025 : नगरीय निकायों में मुर्दे भी डाल रहे वोट, चुनावी प्रक्रिया पर उठे सवाल](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-12.52.20-PM-190x300.jpeg)