दुर्ग | CG: जिले का पहला सरकारी स्वीमिंग पूल अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आउटसोर्स पर संचालित किया जाएगा। इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में बैडमिंटन, बास्केटबाल और कबड्डी कोर्ट की भी सुविधा रहेगी। जिले में वैसे तो स्वीमिंग पूल कई है, लेकिन या तो निजी है या क्लब के। भिलाई 3 चरोदा में पहला सरकारी स्वीमिंग पूल बनने जा रहा है जिसका निर्माण भिलाई 3 चरोदा निगम द्वारा 98 लाख की लागत से कराया जा रहा है।
इस एरिया में खेल मैदान तो काफी है लेकिन स्वीमिंग पूल से लेकर बैडमिंटन, बास्केटबाल और कबड्डी कोर्ट एक भी नहीं है। इस कमी को ही ध्यान में रखते हुए सिरसा रेलवे क्रासिंग के पास करीब पौन एकड़ जमीन पर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। स्वीमिंग पूल में पानी सप्लाई पास के ही पंप हाउस से की जाएगी। इसके लिए अलग से मोटर पंप स्थापित किया गया। साथ ही स्वीमिंग करने के लिए आने वालों के लिए वाशरूम, चेंजिंग रूम और टायलेट की भी व्यवस्था की गई है।
कोर्ट का निर्माण भी पूरा, पेंटिंग का काम जारी इसी तरह स्पोटर्स काम्पलेक्स में बैडमिंटन, बास्केटबाल और कबड्डी कोर्ट का निर्माण भी पूरा हो चुका है। फिलहाल डेंटिंग पेंटिग का काम चल रहा है। साथ ही काम्पलेक्स के पहुंच मार्ग का निर्माण भी शुरु हो गया है। विभागीय अफसरों के मुताबिक काम्पलेक्स के सभी निर्माण कार्यों को मार्च के अंतिम सप्ताह तक समाप्त कर लिया जाएगा। जिसके बाद अप्रैल से इसे खिलाड़ियों के लिए खोले जाने की संभावना है।