राजिम | CG: छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ राजिम में बुधवार 12 फरवरी से माघ पूर्णिमा के अवसर पर पूर्णिमा स्नान के साथ राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ होने जा रहा है। 20 वर्षों बाद पहली बार मेले का स्थान और स्वरूप दोनो को बदल दिया गया है। कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल ने पुरे मेले के आयोजन को लेकर कहा कि इस बार प्रशासन राजिम कुंभ कल्प मेले को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंचकोशी धाम यात्रा की थीम पर आयोजित करने जा रही है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को पंचकोसी यात्रा के समान लाभ मिलेगा। श्रद्धालुओं के लिए यह नई आध्यात्मिक अनुभूति लेकर आएगा। राजिम के नए मेला मैदान में व्यापक तैयारियाँ की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है।
सहित लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है। पर्यटन एवम संस्कृति विभाग के एमडी विवेक आचार्य ने बताया कि इस बार मेले में 250 स्थानीय कलाकारों सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मैथिली ठाकुर, हंसराज हंस, सुरेश वाडेकर इस बार मुख्य मंच में अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रदेश के राज्यपाल इस मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रात में मैथिली ठाकुर का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।