बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर एक रेलवे अधिकारी से 31.36 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी की यह वारदात 25 अगस्त 2024 से 23 जनवरी 2025 के बीच हुई। व्हाट्सएप के जरिए एक महिला ने खुद को “Motilal Oswal Institutional Account” की प्रतिनिधि बताकर अधिकारी को एक ग्रुप में जोड़ा, जहां फर्जी चेयरमैन और कस्टमर केयर अधिकारियों ने निवेश के नाम पर पैसे ऐंठ लिए। जब अधिकारी ने रकम वापस लेनी चाही, तो ट्रेडिंग ऐप बंद हो गया और अकाउंट एक्सेस नहीं मिला। फिलहाल, साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी! छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे के सहायक कार्यपालन अभियंता अनिल एक्का साइबर अपराधियों के जाल में फंस गए। व्हाट्सएप के जरिए ‘मिस अनन्या स्मिथ’ नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया और उन्हें ‘Motilal Oswal Institutional Account’ में निवेश का झांसा दिया। ग्रुप में खुद को कंपनी का चेयरमैन बताने वाले रामदेव अग्रवाल हर शाम ट्रेडिंग टिप्स देते थे, जिससे अनिल एक्का को इस स्कीम पर भरोसा हो गया। अलग-अलग खातों में 31.36 लाख रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब उन्होंने रकम वापस लेनी चाही, तो पूरा सिस्टम ही बंद हो गया। अब साइबर पुलिस इस ठगी के मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है।