कांकेर। CG VIDEO : जिले के भानुप्रतापपुर में भाजपा सांसद भोजराज नाग के खिलाफ पुलिस कल्याण संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सांसद ने पुलिस अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया है। संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के प्रमुख उज्जवल दीवान ने कहा है कि सांसद ने अपने आप को वीआईपी बताते हुए छत्तीसगढ़ के जवानों का अपमान किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि सांसद ने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को वसूलीबाज कहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। संघ के सदस्यों ने मांग की है कि सांसद को पुलिसकर्मियों से माफी मांगनी चाहिए। यदि सांसद माफी नहीं मांगते हैं, तो संघ आचार संहिता समाप्त होने के बाद धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करेगा। इस मामले में पुलिस प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराया गया है, क्योंकि उन्हें सांसद के आवागमन की सूचना पहले से दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस व्यवस्था नहीं की गई।
देखें अभद्र व्यवहार का वीडियो