गरियाबंद। Gariaband : सीआरपीएफ की 211 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को उनकी जरूरत और रोजमर्रा का सामान वितरण किया गया। उक्त इन्दागांव क्षेत्र नक्सलियों का खास गढ़ माना जाता है।
छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों में अब नक्सलियों का खौफ कम हो रहा है। राज्य के गरियाबंद जिले में यह संकेत मिल रहा है। इन जिलों के सीमावर्ती नक्सलग्रस्त गांव इंदागांव में आज सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम रखा। इसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में मदद लेने पहुंचे। पहले वे सुरक्षा कर्मियों को देख भाग जाते थे।
सीआरपीएफ की 211 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया। इसमें ग्रामीणों को उनकी जरूरत का सामान बांटा गया। इन्दागांव नक्सलियों का खास इलाका है।इसी गांव के जंगल में गरियाबंद जिले में तैनात सीआरपीएफ 211 बटालियन ने यह शिविर लगाया था। सीआरपीएफ के शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को बर्तन, कपड़े, बच्चों के चॉकलेट व अन्य जररूत के सामान वितरित किए गए।
बटालियन के डॉक्टरों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी वितरित की।बटालियन के कमांडेंट विजय प्रताप ने ग्रामीणों से कहा कि हम आपके साथ मिलकर गांवों के विकास में सहयोग करना चाहते हैं। समस्याएं हमें पता है। इसलिए इस सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो तो सुरक्षा बल उनके साथ खड़े हैं।
इस मौके पर कमांडेंट सीआरपीएफ 211 विजय प्रताप, सेकंड इन कमांड रंजन कुमार बहेली,डीसी इकबाल अहमद असिस्टेंट कमांडेंट निरंजन कुमार,असिस्टेंट कमांडेंट डॉक्टर देवयानी तपस्विनी मेडिकल ऑफिसर,थाना प्रभारी इंदागांव जितेंद्र विजयवार इंस्पेक्टर संजीब कुमार भोई उपस्थित रहे।