कांकेर। Breaking News : जिला मुख्यालय से सटे सिंगारभाट गांव के हटकुल नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।