कोरबा। CG CRIME NEWS : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लड़की को अपने साथ मेला घुमाने के बहाने घर से लेकर गया था। जहां मौका देखकर आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के साथ ही धमकाया गया। पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग से रेप का ये मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी सुरेश बघेल से दोस्ती थी। दो दिन पहले कटेकल्याण के बंडीपारा में मेला का आयोजन हुआ था। आरोपी सुरेश बघेल ने नाबालिग को मेला घुमाने का झांसा देकर अपने साथ चलने के लिए कहा। युवक नाबालिग के परिचित का था, इसलिए वह उसके जाने के लिए राजी हो गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे मेला में मिठाई खा कर आने की बात कही।