गंडई | CG : नर्मदा में माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को कुंड में डुबकी लगाने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पुन्नी मेला को लेकर सोमवार से दर्शनार्थियों का रेला लगा हुआ है। तीन दिवसीय मेला महोत्सव को लेकर गंडई क्षेत्र के ग्राम नर्मदा के नर्मदा मंदिर सहित अन्य मंदिरों को आकर्षक लाईटिंग कर सजाया गया है।
नर्मदा मेला महोत्सव का शुभारंभ मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर दीप जला कर किया गया। माघ पूर्णिमा के अवसर पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था। मेला में झुला, श्रृंगार, खिलौने, जलपान की दुकानों में खासी भीड़ देखने को मिल रही है। बुधवार को लोक मंजीरा रायपुर के कलाकार अपनी प्रस्तुति दिए है।