CG Elections 2025: जांजगीर चांम्पा जिला के पामगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) से सरपंच पद के लिए दिलेश्वर आशीष जाहिरे चुनावी मैदान में है। दिलेश्वरी आशीष जाहिरे सरपंच बनकर गांव की सेवा करना चाहती है योग्य और शिक्षित प्रत्याशी है। जो मुड़पार (ब )के चहुमुखी विकास कर सकती है, उनके द्वारा पंचायत में बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आम जनता के घर -घर जाकर उनका समर्थन मांग रहे है। गांव के जनता भी उनका समर्थन कर रहे है और चुनाव मे उनके पक्ष मतदान करने का भरोसा दिला रहे है। दिलेश्वरी आशीष लहरे ने कहा की गांव की हर समस्या को वो अपनी समस्या मानेगी और सबसे विचार विमर्श कर उनका समाधान करेंगी।