अभनपुर | CG: जिला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर रायपुर जिले के क्रमांक 8 में दिलचस्प स्थिति बन गई है। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी दुलारी चतुर्वेदी जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रचार कर रही हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुमित्रा खेमराज कोसले भी भाजपा के बड़े नेताओं के बैनर और तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि निर्दलीय प्रत्याशी सुमित्रा के पति खेमराज कोसले भाजपा के कार्यकर्ता हैं, जिससे मतदाता असमंजस में हैं। जनता के बीच यह सवाल उठ रहा है कि भाजपा का असली चेहरा कौन—दुलारी चतुर्वेदी या फिर सुमित्रा खेमराज कोसले?