रायगढ़। CG News : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले ऊर्गया पुलिस थाना क्षेत्र मैं आने वाले चीतापाली घोघरानाला बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां पर 575 लीटर अवैध शराब मिली है। जबकि शराब बनाने के लिए प्रक्रिया में शामिल किए गए 1000 किलो महुआ लहान को नष्ट कर दिया गया। आबकारी विभाग की संयुक्त संचालक आशा सिंह के नेतृत्व में पुलिस और अन्य टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
खबर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था। पंचायत चुनाव को लेकर ऐसे सभी कारनामों पर नजर रखी जा रही है। बताया गया कि सभी क्षेत्रों में इस प्रकार के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई होगी।