कोरबा। CG NEWS : कोरबा जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत पोखरी बस्ती में मतदान को लेकर बड़ा विवाद हो गया। आरोप है कि मकान मालिक सिद्धार्थ यादव ने अपने किरायेदारों पर नगरीय निकाय चुनाव में पैसे लेकर भी वोट न देने का संदेह जताते हुए मारपीट की। इस दौरान तोड़फोड़ की गई और किरायेदारों को धमकी दी गई कि इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवारी बस्ती निवासी सिद्धार्थ यादव ने पोखरी बस्ती में अवैध कब्जे पर मकान बनाकर किराए पर दिया हुआ है। मतगणना से पहले वह अचानक वहां पहुंचा और लोगों को धमकाने लगा कि उन्होंने पैसे लेकर भी उसके प्रत्याशी को वोट नहीं दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते सिद्धार्थ और उसके साथ आए दो दर्जन से अधिक लोगों ने घर में तोड़फोड़ कर दी और किरायेदारों को पीटने लगे।
घटना के दौरान महिलाओं और बच्चों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुआत में समझ ही नहीं आया कि हमला क्यों हो रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि यह पूरी घटना चुनाव से जुड़ी है।
बस्ती में हो रही मारपीट की सूचना मिलने पर 112 की दो टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने बस्ती के लोगों से बातचीत कर मामला शांत कराने की कोशिश की और उन्हें थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
इस घटना से पोखरी बस्ती के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि दोबारा इस तरह की घटनाएं न हों। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।