New Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब भी मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की रूपरेखा तैयार करने में जुटी हुई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बार मंत्रिमंडल में ‘मिनी इंडिया’ की झलक देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर दिल्ली में भी दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच विचार-विमर्श जारी है।
जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों पर विशेष ध्यान
बीजेपी जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश में है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी एक पूर्वांचली नेता और एक महिला को उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है। दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रिचा पांडेय मिश्रा ने एक तस्वीर साझा करते हुए ‘पूर्वांचल का सूर्योदय’ लिखा, जिसमें करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा और लक्ष्मीनगर के विधायक अभय वर्मा नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या ये दोनों नेता दिल्ली की सत्ता के शीर्ष पदों के संभावित दावेदार हो सकते हैं?
जातीय समूहों के संभावित दावेदार
दिल्ली में जाट, पूर्वांचली, सिख, महिला और दलित समुदायों का खासा प्रभाव है, ऐसे में अलग-अलग समूहों के नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर स्थान मिल सकता है। हालांकि, किसे कौन सी भूमिका मिलेगी, इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।
पूर्वांचली नेता कपिल मिश्रा भी रेस में?
बीजेपी से जीतने वाले चार प्रमुख पूर्वांचली नेताओं में कपिल मिश्रा, अभय वर्मा, पंकज सिंह और चंदन चौधरी शामिल हैं। पूर्वांचली नेतृत्व को मजबूती देने की एक प्रमुख वजह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव भी मानी जा रही है। इनमें से सबसे चर्चित नाम कपिल मिश्रा का है, जिनका कनेक्शन गोरखपुर से है और जिनकी मां बीजेपी की वरिष्ठ नेता रह चुकी हैं। कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी और अब हिंदुत्ववादी नेता के रूप में पहचान बना चुके हैं। वहीं, लक्ष्मीनगर से विधायक अभय वर्मा, जो दरभंगा से नाता रखते हैं और आरएसएस से जुड़े हुए हैं, भी एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
महिला उपमुख्यमंत्री की संभावना
दिल्ली की चार महिला विधायक—रेखा गुप्ता (शालीमार बाग), शिखा रॉय (ग्रेटर कैलाश), नीलम पहलवान (नजफगढ़) और पूनम शर्मा (वजीरपुर)—में से किसी एक को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। रेखा गुप्ता का नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है, हालांकि उन्होंने स्वयं को इस दौड़ से दूर बताया है। महिला डिप्टी सीएम की दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि इस बार बीजेपी को 43% महिलाओं का समर्थन मिला है, जो पिछले चुनाव की तुलना में 8% अधिक है।
पीएम मोदी के लौटने के बाद होगा सरकार का गठन
बीजेपी नेताओं के अनुसार, सरकार गठन को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया तेज होने की संभावना है। पार्टी के विधायक दल की बैठक रविवार को हो सकती है, जिसमें दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।