मेष राशि
आज के दिन घर में किसी के साथ विवाद होने की संभावना है. नौकरी कर रहे है जातकों को आज कोई आछी ख़बर मिलेगी .लवमेट्स एक दूसरे को गिफ्ट एक्सचेंज करेंगे तो रिश्ते में मजबूती आएगी .घर के सदस्य मदद करेंगे और साथ ही आर्थिक बदहाली से भी मुक्ति मिलने लगेगी. कोई प्रिय वस्तु अथवा नवीन वस्त्राभूषण प्राप्त होंगे.
वृषभ राशि
आज के दिन कैरियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी प्राप्त सामने आएंगे .संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है .बच्चों के साथ समय बिताएँगे .नकारात्मक विचारों से दूर रहने की जरूरत है .मित्रों से सावधान रहें तो ज्यादा उत्तम है. व्नौकरी में स्थिति सामान्य ही रहेगी. चल-अचल सम्पति में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि
आज के अनुकूल रहने वाला है .आज कुछ पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी .सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे .प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी .अपना कार्य दूसरों के सहयोग से बना लेंगे. मित्रों की उपेक्षा करना ठीक नहीं रहेगा. नौकरी के क्षेत्र में कुछ उलझनें रहेगी.शत्रुपक्ष पर आप हावी रहेंगे.
कर्क राशि
आज के दिन प्रेम जीवन जी रहे जटोकों एक दूसरे की भावनाओं की परवाह करनी पड़ेगी .श्रेष्ठजनों की सहानुभूति मिलेगी.बुद्धि, बल व पराक्रम सफल होगा. व्यापार में वृद्धि व लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में संतोषजनक सफलता मिलेगी.
सिंह राशि
आज के दिन शिक्षा से जुड़े जातकों के करियर में नया परिवर्तन होगा .व्यापारिक यात्रा के योग बनेंगे .परिवार के साथ चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा .धार्मिक आस्थाएं फलीभूत होंगी. लाभ होगा और पुराने मित्रों से समागम भी होगा.स्वभाव में सौम्यता आपकी मदद करेगी. जीवन साथी से ण्संबंधों में मिठास बढ़ेगी.
कन्या राशि
आज के दिन परिवार के साथ मूवी देखने के लिए समय अनुकूल रहेगा .संतान के शिक्षा में उन्नति होगी .माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा.आलस्य का त्याग करें. नये आय के स्रोत बनेंगे. पसंदीदा भोज्य पदार्थों की प्राप्ति होगी. लम्बे प्रवास व चुनौती पूर्ण कार्यों का सामना हो सकता हैं. व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी मेहनत व लगन की परीक्षा होगी.
तुला राशि
आज के दिन घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा .जो चल रहा है उसे सावधानीपूर्वक संभालें. मायूस न हो समय चक्र है. कारोबारी काम में व्यस्त रहेंगे .शत्रु भय, चिंता, संतान को कष्ट, अपव्यय के कारण बनेंगे.कार्यक्षेत्र में आगे बढऩे में रुकावट का एहसास होगा. पारिवारिक परेशानी बढ़ेगी. धन के लेन-देन में सतर्क रहें.
वृश्चिक राशि
आज का दिन शुभ रहेगा .अचानक धन लाभ होगा .परिवार में मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा. वैवाहिक जीवन में मेल बढ़ेगा. जीवन साथी से संबंधों में मिठास बढ़ेगी. राजकीय सम्मान प्राप्त होने के योग हैं. शांतिपूर्वक कार्य करें, जान है तो जहान है अत: वाहन आदि चलाने में सावधानी बरतें. स्वस्थ का ध्यान रखें.
धनु राशि
आज के दिन किसी खास व्यक्ति से मुलाक़ात होगी .वाणी पर नियंत्रण रखें .नया व्यवसाय भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा. स्वयं पर विश्वास कार्यों की सिद्धि है.व्यापारिक संबंधों में प्रगति के योग हैं. कार्यस्थल पर नियमपूर्वक व्यवहार लाभकारी होगा. कोई प्रिय वस्तु अथवा नवीन वस्त्राभूषण प्राप्त होंगे.
मकर राशि
आज के दिन पुराना रोग परेशान कर सकते है .धन के लेन-देन में सतर्क रहें.बातचीत में संयम बरतें. मन में चंचलता बढ़ेगी.कर्ज देने से बचें. मानसिक व्यथा व संतान के कारण परेशानी होगी. कला क्षेत्र के जातकों को मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. कारोबारी यात्रा को फिलहाल टालें.
कुंभ राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .सरकारी पक्ष से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी .स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आर्थिक मजबूती हेतु मन केन्द्रित रहेगा .आर्थिक योजनाएं फलित होंगी. संतान, परिवार के साथ मनोविनोद बढ़ेंगे. बकाया धन की प्राप्ति के योग हैं.
मीन राशि
आज के दिन किसी से बेबजह मजाक नहीं करें .स्वस्थ का ध्यान रखें .समय नकारात्मक परिणाम देने वाला बन रहा है. वाणी पर नियंत्रण रखें .नौकरी में सावधानीपूर्वक कार्य करें. विरोधियों के सक्रिय होने की संभावना है. कारोबारी यात्रा के योग है.