नई दिल्ली : Report on Waqf Bill : राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गुरुवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्षी दलों ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट का कड़ा विरोध किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही 11 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
रिपोर्ट पेश होते ही हंगामा
जैसे ही वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट सदन में पेश की गई, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दलों समेत कई विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा करते हुए विपक्षी सदस्य आसन के समीप पहुंच गए, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हो गई।
सभापति की अपील भी बेअसर
हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में राष्ट्रपति का संदेश पेश करने की इच्छा जताई और सदस्यों से शांत रहने व व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। हालांकि, विपक्षी दलों का विरोध जारी रहा और सदन में अव्यवस्था बनी रही।
हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी, लेकिन बाद में इसे दोबारा शुरू किया गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और विपक्ष के बीच इस विधेयक पर सहमति बन पाती है या नहीं।