गुरुवार शाम करीब 4 बजे गरियाबंद पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला का दायां पैर गंभीर रूप से कुचल गया, जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दामनी निषाद अपने पति देवलाल निषाद के साथ चिखली गांव से गरियाबंद मजदूरी करने आई थी। काम खत्म होने के बाद वे अपने गांव लौट रहे थे। देवलाल साइकिल पर आगे निकल गया, जबकि दामनी पीछे-पीछे पैदल चल रही थी। इसी दौरान गरियाबंद पेट्रोल पंप के पास सीजी 04 MH 6222 नंबर का धान से भरा तेज़ रफ्तार ट्रक आया और महिला को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में महिला का दायां पैर बुरी तरह कुचल गया, जबकि दूसरे पैर में भी गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक नशे में धुत था और टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था। भागते वक्त उसने मालगांव में भी एक तूफान गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे वहीं रोक लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।