CG Accident : सक्ती जिले के चन्द्रपुर थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर मेन रोड चौक के पास हुई दो बाईकों में आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि ग्राम आमापाली के महेन्द्र पटेल चन्द्रपुर बैंक से पैसा निकालने जा रहा था कि ग्राम हीरापुर मेन रोड चौक के पास करीब 11.30 बजे पहुंचे थे कि सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे महेंद्र पटेल के सिर में गंभीर चोट लगा जिसे इलाज हेतु पीएचसी चन्द्रपुर लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।