रायपुर। CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ 5वीं- 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा के समय में बदलाव हुआ है। परीक्षा सुबह 8 बजे की जगह अब 9 बजे से आयोजित की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने समय में बदलाव किया है। मूल्यांकन को लेकर भी लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों को पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
वहीं 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए शनिवार से हेल्पलाइन नंबर जारी होगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन सुविधा भी शुरू करेगी। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्या समस्याओं को दूर किया जाएगा। हेल्पलाइन की सुविधा सुबह 10:30 से शाम 5:00 तक चालू रहेगी।
27 फ़रवरी तक जारी रहेगी सुविधा
हेल्पलाइन सुविधा 15 फरवरी से 27 फरवरी तक जारी रहेगी। शिक्षक और विद्यार्थी मंडल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर कॉल कर ले सकते हैं। इस दौरान वे परीक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी ले सकते हैं।