CG Breaking : ओडिशा से कबाड़ लोड कर रायगढ़ में तस्करी की कोशिश को जीएसटी टीम ने विफल कर दिया। जीएसटी टीम ने उर्दना बैरियर के पास दो ट्रक को रोका, जिसमें बिना जीएसटी बिल के कबाड़ लोड था। इस ट्रक को पकड़ा गया और तस्करी की कोशिश को नाकाम किया गया। इसके अलावा, एक जाली लोड पिकअप और सरिया लोड माजदा ट्रक को भी जब्त किया गया और कार्रवाई की गई।
बताया जा रहा है कि कबाड़ का अवैध धंधा रायगढ़ में काफी बढ़ चुका है। इस अवैध कारोबार को शहर के नामचीन कबाड़ व्यवसायी अंजाम दे रहे हैं, जिनमें से एक प्रमुख व्यक्ति भगुआ धारण कर शहर में घूम रहा है। इन व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के प्रयास ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं। इस तस्करी में बैरियर पर तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह जताया जा रहा है। ओडिशा से कबाड़ लोड कर रायगढ़ की ट्रक रेंगालपाली बैरियर से शहर में घुसी, लेकिन बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने बिना किसी जांच के उसे अनुमति दे दी।
इससे यह स्पष्ट होता है कि बैरियर पर तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है, जो इस अवैध तस्करी में शामिल हो सकते हैं। जीएसटी टीम के अधिकारियों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी इस तरह के अवैध कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है। इस घटना ने शहर में अवैध कबाड़ तस्करी की गंभीरता को उजागर किया है और पुलिस विभाग को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने आवश्यकता है।