महासमुंद | CG: मतगणना के पूर्व प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज हो गई है। कल 12 बजे तक होगा फैसला किसके सिर होगा ताज और किसे मिलेगा पांच साल का बनवास।
बता दें कि कल जिले के 6 नगरीय निकाय में सुबह 9 बजे मतगणना शुरू होगी और लगभग 12 बजे तक पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी। जिले के 6 नगरीय निकाय की जनता ने अपना फैसला 11 फरवरी की EVM में बंद कर दिया है। जिसका फैसला कल मतगणना के बाद हो जाएगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकरी रवि कुमार साहू ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में 15 _15 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी ।सबसे पहले EDB मतपत्रों की गिनती होगी। तत्पश्चात सुबह 9.30 से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे । परीणाम घोषित होने के बाद ही मशीनों की सीलिंग की जाएगी।