रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुए एक ताजा हादसे में एक स्कूटी सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में 61 वर्षीय होमराज ब्राह्मणकर का मुंह और अंगूठा बुरी तरह से कट गया।
घटना का विवरण
गुरुवार को अमलीडीह निवासी होमराज ब्राह्मणकर स्कूटी से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर पंडरी क्षेत्र में उनका चेहरा और हाथ चीनी मांझे की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले पंडरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर में चाइनीज मांझे ने जानलेवा हादसों को जन्म दिया हो। 19 जनवरी को पचपेड़ी नाके के पास सात वर्षीय पुष्कर साहू का गला चाइनीज मांझे से कटने के कारण उसकी मौत हो गई थी। इसके अलावा, एक अन्य घटना में महिला वकील पूर्णशा कौशिक भी पंडरी मॉल के पास एक्सप्रेस-वे पर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई थीं, जिससे उनके गले और हाथ पर गहरे जख्म हो गए थे।
प्रतिबंध के बावजूद जारी बिक्री
शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद यह खुलेआम दुकानों में बेचा जा रहा है। इन मांझों का अवैध कारोबार प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इन खतरनाक मांझों की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।
प्रशासन की उदासीनता
स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से इस पर सख्त कार्रवाई न किए जाने के कारण बाजारों में यह मांझा आसानी से उपलब्ध हो रहा है। आम जनता प्रशासन से मांग कर रही है कि इस घातक मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। नगरवासियों से अपील की जा रही है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और इसकी बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें, ताकि इस जानलेवा खतरे पर काबू पाया जा सके।