राजनांदगांव। CG NEWS : जिले के किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर धान खरीदी की राशि का भुगतान करने की मांग की है। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह करते हुए पहले भुगतान फिर मतदान की बात कही है।
प्रदेश किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किसानों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान से पहले धान खरीदी की राशि का भुगतान करने राज्य शासन को ज्ञापन सौंप है। किसान नेता सुदेश टीकम ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर 31 जनवरी तक धान खरीदी की गई है, लेकिन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक खरीदे गए धान का भुगतान अब तक किसानों को नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने 72 घंटे के भीतर धान खरीदी का भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन 26 दिन हो गए हैं। धान खरीदी की राशि किसानों को नहीं मिली है।
किसानों ने कहा है कि सरकार शीघ्र स्थान का भुगतान नहीं करेगी तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे और चुनाव में मतदान नहीं करने को लेकर भी फैसला ले सकते हैं।