जगदलपुर। CG NEWS : जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 78 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7.8 लाख रुपये बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दो आरोपी लालबाग़ आमागुड़ा चौक पर तीन बैग के साथ यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। जब पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह गांजा ओडिशा से लाकर उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड भेजने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस तरह की कार्रवाई से तस्करों के हौसले पस्त हो रहे हैं और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसा जा रहा है।