धरसीवा। CG NEWS : ब्लॉक मुख्यालय धरसीवा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सरपंच पद के साथ-साथ जनपद सदस्य पद के लिए भी जबरदस्त प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार हेमंत वर्मा ने भी जनपद सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। हेमंत वर्मा पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और राजनीति में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके समर्थकों का मानना है कि वे एक मजबूत प्रत्याशी हैं, जो पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ जनता का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हेमंत वर्मा ने अपने कार्यों से क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है और जनता उन्हें जनपद सदस्य के रूप में देखना चाहती है। चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत वर्मा को स्थानीय लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है, जिससे उनका जनाधार मजबूत होता दिख रहा है।
धरसीवा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है, ऐसे में देखना होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।