गरियाबंद – नगर निकाय चुनाव के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, लेकिन इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी निकायों में उपाध्यक्ष पद के चुनाव को रणनीतिक बढ़त देने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
जारी सूची के अनुसार, गरियाबंद नगर पालिका में अब्दुल गफ्फार मेमन, आशीष शर्मा और अजय रोहरा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजिम में रिकेश साहू, लाला साहू और लोकनाथ साहू, फिंगेश्वर में मनीष हरित, राजू साहू और जगदीश यदु, छुरा में खोमन चंद्राकर, मानसिंग निषाद और रामलाल कुलदीप, कोपरा में नोकेश्वर साहू, दिलीप साहू और लुमन साहू, वहीं देवभोग में कुंजबिहारी बेहरा, सुधीर पटेल और जगमोहन पटेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
बीजेपी की इस रणनीति को उपाध्यक्ष चुनाव में संगठनात्मक पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि ये पर्यवेक्षक किस तरह से समीकरण साधते हैं और पार्टी को राजनीतिक लाभ दिलाते हैं। विपक्ष की नजरें भी इन गतिविधियों पर टिकी हैं—क्या बीजेपी की यह चाल निर्णायक बढ़त दिलाएगी, या फिर निर्दलीयों का पेंच बिगाड़ेगा पूरा खेल?