Raipur : रायपुर। संस्कार सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु के नेतृत्व में 14 फरवरी शुक्रवार को दो स्कूलों माता-पिता पूजन दिवस मनाया गया और सम्मान किया। संस्कार सेना के राष्ट्रीय आव्हान पर आज राजधानी रायपुर के फाफाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय और पेंशन बाड़ा के होली रोज स्कूल में माता-पिता पूजन दिवस मनाया गया। इस दौरान दोनों स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर वंदन किया गया और बच्चों के अभिभावक माता-पिता का बच्चों के द्वारा तिलक चंदन व आरती उतार कर पूजा अर्चना किया गया। संस्कार सेना द्वारा स्कूल में श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
आज 14 फरवरी के दिन माता-पिता दिवस मनाया गया इससे बच्चों के अभिभावक बेहद खुश हुए और कहा कि इस प्रकार संस्कार सेना द्वारा यह आयोजन किया गया है। इससे बच्चों को बड़ी प्रेरणा मिलती है। बच्चों के अभिभावकों ने यह कहा कि बच्चों को अभी से इस प्रकार की संस्कार मिलने से वह घर में भी संस्कार सिखेंगे और सभी का आदर सत्कार व सम्मान करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती राजी मैथ्यूज ने बच्चों को मोटिवेशनल करते हुए कहा कि छोटे बच्चे मिट्टी के सांचे की तरह होते हैं और उन्हें अच्छे संस्कार देने से वह ग्रहण करते हैं। इसलिए छोटे बच्चों को पौधे के समान खींचकर उन्हें अच्छा संस्कार व संस्कारी बनाने का कार्य करना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए संस्कार सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु ने कहा की बच्चों को संस्कार व शिक्षा के लिए घर से ही शुरुआत करना चाहिए। बच्चे अपने माता-पिता के प्रति सम्मान व पूजा पाठ घर में रोज ही करना चाहिए और स्कूल में अपने शिक्षकों का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए। होली रोज सकूल प्रिंसिपल कंचन बाला बर्मन द्वारा भी उनके स्कूल में माता-पिता दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा माता-पिता का आरती उतार कर चंदन तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया। वही इन दोनों स्कूलों में संस्कार सेवा द्वारा 60 से अधिक माता-पिता को श्रीफल व प्रमाण पत्र देकर उन माता-पिता और बच्चों को सम्मान किया गया और उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया कि इस मातृ पितृ दिवस के अवसर पर अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस पूरे कार्यक्रम में संस्कार सेवा के जिला अध्यक्ष अश्विन प्रभाकर, कार्यकारी सदस्य जिला रायपुर राधिका यादव प्रमुख रूप से शामिल हुए।