मेष राशि
आज के दिन घर बाहर प्रसन्नता रहेगी .शेयर मार्केट में जल्दबाजी न दिखाए .पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा .डूबी हुई रकम वापस मिलेगी .कार्यभार व पदोन्नति के अवसर बनेंगे .दूसरे से अधिक अपेक्षा न करें.अचानक धन लाभ का योग कहीं से बनेगा..लाभदायक समाचार आपको प्राप्त होंगे.यात्रा के योग हैं.
वृषभ राशि
आज के दिन ऊर्जा से भर पुर रहेगा .जोखिम व जमानत के कार्य टाले .बेवजह कहसुनी न करें .आज का दिन अनुकूल रहेगा. किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.गेस्ट का आगमन आपके घर में होगा.वाणी पर नियंत्रण रखें.
मिथुन राशि
आज के दिन मित्रों का सहयोग का अवसर मिलेगा .यात्रा सफल रहेगी .सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .व्यापार बेहतर चलेगा .तीर्थ दर्शन की संभावना बन सकती है .दूसरों की जवाबदारी न लें .भूमि, भवन, दुकान, शोरूम या फैक्ट्री इत्यादि की खरीद-फरोख कर सकते हैं.बुरी संगति से बचें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.आवास संबंधी समस्या का समाधान आज प्राप्त होगा.
कर्क राशि
आज स्वस्थ का नज़रअंदाज़ न करें .जल्दबाजी से बचें .विवाद को बढ़ावा न दें .कुबुद्धि हावी रहेगी .कार्यप्रणाली में सुधार करने से आपके कार्य बनेंगे.अस्थायी संपत्ति के मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा.दुष्टजन आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे.इसलिए ऐसे लोगों से सतर्क रहने का प्रयास करें.
सिंह राशि
आज के दिन थकान व कमजोरी महसूस होगी .बेवजह कहसुनी हो सकती है .नौकरी में पदोन्नति की संभावनाएं बन रही है .जोखिम न उठाएं.धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है.कोर्ट और कचहरी के मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी.पूजा पाठ में आपकी फैमिली का मन लगेगा.जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.
कन्या राशि
आज के दिन मित्रों का सहयोग मिलेगा .स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें.शारीरिक कष्ट आज हो सकता है.लेनदेन में विशेष सावधानी रखें.सुख के साधन छूटेंगे.रुका हुआ धन प्राप्त होगा.अधूरे कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें.
तुला राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .किसी दूसरे व्यक्ति के काम में हस्तक्षेप न करें .पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.विवाद को बढ़ावा न दें.कम प्रयास करने पर भी आपके कार्य बनेंगे.प्रतिष्ठा आपकी बढ़ेगी.स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.परिवार से संबंध आपके घनिष्ठ होंगे, जिससे मन प्रसन्न होगा.
वृश्चिक राशि
आज के दिन लेनदेन में जल्दबाजी न करें.बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा.चोरी या विवाद की स्थिति बनेगी.जोखिम के कार्यों से बचकर रहना चाहिए.भागदौड़ बढ़ सकती है.आज मेहनत के बाद धन प्राप्त होगा.पारिवारिक सुख रहेगा, जिसकी वजह से आप ऊर्जावान रहेंगे.
धनु राशि
आज का दिन मिश्रित रहेगा.घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.पुराना रोग दूर होगा. बेचैनी कम होगी.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कानूनी बाधा आज दूर होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.परिवार में गलतफहमी का शिकार आप हो सकते हैं. आज वाणी पर नियंत्रण रखें.
मकर राशि
आज के दिन मित्रों के साथ अच्छा बीतेगा.सामाजिक क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा.फैमिली की चिंता रहेगी.लाभ संबंधी योजना पर कार्य करेंगे.लाभदायक सौदे हो सकते हैं.विपरीत परिस्थितियों में भी आप सफलता प्राप्त करेंगे.
कुंभ राशि
आज के दिन दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे .परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.पूजा-पाठ का आनंद प्राप्त कर सकते हैं.स्टूडेंट के लिए आज का दिन खास रहेगा.धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ाने से मन में शांति प्राप्त होगी.
मीन राशि
आज का दिन मिश्रित रहेगा.सामाजिक कार्य में रुचि रहेगी.मित्रों के सहयोग प्राप्त होगा .किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा.विवाद को ज्यादा बढ़ावा न दें.स्वास्थ्य कमजोर रहने की आशंका है. अचानक यात्रा से आपको अच्छे फल मिलेंगे.