राजिम कुंभ कल्प मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए मेले में तैनात सुरक्षा बलों ने “सुरक्षा बैंड” नामक एक अनोखी पहल शुरू की है। इस बैंड को छोटे बच्चों के हाथों में बांधा जा रहा है, जिसमें उनके माता-पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा गया है।
इस पहल का उद्देश्य मेले में बच्चों के गुम होने की स्थिति में उन्हें जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलाना है। अक्सर मेलों और बड़े आयोजनों में भीड़भाड़ के कारण छोटे बच्चे अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ जाती है। सुरक्षा बैंड की मदद से, यदि कोई बच्चा गुम हो जाता है, तो उसे पाने वाला व्यक्ति बैंड में लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर तुरंत माता-पिता तक पहुंचा सकता है।
सुरक्षा बलों द्वारा की गई इस पहल की श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। मेले में घूमने आए परिवारों का कहना है कि इस प्रयास से वे खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और बच्चों के गुम होने की आशंका भी कम हुई है।
सुरक्षा बैंड सिर्फ एक पट्टी नहीं, माता-पिता के लिए निश्चिंतता और बच्चों के लिए सुरक्षा की गारंटी बन गया है।