बलौदाबाजार-भाटापारा। CG Accident : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रहे, जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम भवानीपुर में परीक्षा का प्रवेश पत्र लेकर स्कूल से घर लौट रही थी 12 वीं की छात्रा को सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर की है।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT NEWS : दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौके पर मौत, 4 की हालत गंभीर
वही हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।