जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के किसान इन दिनों भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। पामगढ़ सहकारी बैंक में अपनी गाढ़ी कमाई निकालने के लिए किसान सुबह से लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें उनका पैसा नहीं मिल रहा है। किसानों को महीनों से बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
दरअसल, पामगढ़ सहकारी बैंक के अधिकारी सरकारी नियमों को दरकिनार कर अपने मनमाने तरीकों से काम कर रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि बैंक में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पैसे वितरण का नियम है, लेकिन हकीकत में किसानों को शाम 4 बजे के बाद ही भुगतान किया जाता है। इससे बुजुर्ग किसान और दूर-दराज से आने वाले लोग घंटों इंतजार के बाद भी निराश लौटने को मजबूर हैं।
भ्रष्टाचार का आरोप
किसानों का आरोप है कि बैंक में बिना कमीशन दिए पैसे नहीं मिलते। जो किसान 1 लाख रुपये निकालने पर 1,000 रुपये तक की रिश्वत देते हैं, उन्हें तत्काल पैसा मिल जाता है, जबकि गरीब और असहाय किसानों को बैंक से खाली हाथ लौटा दिया जाता है।
किसानों की इस समस्या का हल अब तक नहीं निकल पाया है, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द दखल दिया जाए और उन्हें उनका हक का पैसा दिलाया जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है।