रायपुर | CG: निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित कांग्रेस राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया । इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता का निर्णय शिरोधार्य है और जो जनादेश मिला है उसका हम सम्मान करते हैं।
दीपक बैज ने आगे कहा कि निकाय चुनाव का परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। परंतु जनता ने जो निर्णय दिया है वह हमें स्वीकार्य है।पीपीसी चीफ ने कहा कि हम जनता के बीच पुनःविश्वास अर्जित करेंगे, पूरी ईमानदारी के साथ निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और आगे कहा नगर सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में काम करे इसके लिए कांग्रेस मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगी।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि, सरकार पहले बैलेट पेपर पर चुनाव के लिए तैयार थी, परन्तु उन्होंने बाद में इसे ईवीएम में करने का फैसला किया ।जो न्याय संगत नहीं रहा है । कई जगह शिकायतें आई ईवीएम मशीनों के खराब होने की ।साथ इससे मतदाताओं के साथ प्रत्याशियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
एक ही मशीन में महापौर और पार्षदों का चुनाव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।उन्होंने कहा कि खैर दोषारोपण का समय नही है। जो चुन के आएं है सभी को शुभकामनाएं ।साथ ही पत्रकारों की कुछ सवालों पर कहा कि पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी जो दायित्व देगी ,उसे सहर्ष स्वीकार कर करेंगे।
इसके पश्चात लगभग साढ़े तीन वर्ष के पश्चात विधानसभा चुनाव होंगे । जिसको लेकर हम अभी से ही संगठन में बूथ स्तर समीक्षा कर मजबूत करेंगे । साथ ही जनता के बीच जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेंगे और फिर से जनता का विश्वास प्राप्त करेंगे हार जीत तो सिक्के के दो पहलू है।