बिलासपुर। CG CRIME NEWS : मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्री में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल प्रार्थी ताम्रसिंह प्रजापति और उनका परिवार लंबे समय से आपसी विवादों से गुजर रहा था। 12 फरवरी को जब मृतका अपने छोटे पुत्र मोहन प्रजापति और अन्य परिजनों के घर पर थीं, तभी उनके नाती आरोपी बेंत लाल प्रजापति ने आपसी विवाद के चलते उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया और दूसरे राज्य भागने की तैयारी कर रहा था। आरोपी उज्जैन मध्यप्रदेश के पास काम करने गया था जो घटना के दो दिन पहले ही गांव आया था।